नई दिल्ली, 01 जून। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ में बीजापुर, दांतेवाडा और सुकमा जिले के चार सौ उम्मीदवारों को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ में सामान्य ड्यूटी-कांस्टेबल की भर्ती के लिए अनिवार्य मानकों में छूट देने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।
इन जिलों में सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर भर्ती होने के लिए युवाओं की शैक्षिक योग्यता दसवीं पास के स्थान पर आठवीं पास कर दी गई है। इसके अलावा इन युवाओं को शारीरिक योग्यता में भी छूट दी जायेगी।
सरकार के इस फैसले से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही उग्रवाद से निपटने में मदद मिलेगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …