नई दिल्ली, 28 जनवरी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिल्मों के बहिष्कार की संस्कृति की आलोचना की है। मुंबई में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि बहिष्कार के आह्वान से माहौल खराब होता है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सभी पहलुओं की जांच करने के बाद ही फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति देता है।
श्री ठाकुर ने कहा कि बिना पूरी जानकारी के, किसी विषय पर टिप्पणी करने से अधिक नुकसान की आशंका रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय फिल्मों के लिए यह अच्छा समय है क्योंकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं।