नेपाल में, जलवायु परिवर्तन से संबंधित ताजा रिपोर्ट से पता चला है कि हिमालय क्षेत्र में ग्लेशियर के क्षेत्र और विस्तार में कमी हो रही है।
ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल नेपाल ने अन्य संगठनों के सहयोग से शोध कराया है और इससे संबंधित रिपोर्ट काठमांडू में सार्वजनिक की गई है। शोधकर्ताओं ने नेपाल के पर्वतीय क्षेत्र और निचले तटीय क्षेत्रों में जल संसाधनों से संबंधित जलवायु परिवर्तन प्रभाव का अध्ययन किया।
नए अध्ययन के दौरान पहले की अध्ययन रिपोर्ट की समीक्षा की गई, जिससे इस बात का पता चला था कि नेपाल में 1977 से 2010 के बीच ग्लेशियर क्षेत्र में लगभग 24 प्रतिशत की कमी आई है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 1970 से 2007 के बीच नेपाल के खुम्बू क्षेत्र में इम्जा और ल्होत्से ग्लेशियर की ऊंचाई भी कम हुई है।
ग्लेशियर टूटने से बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है। अध्ययन से यह भी पता चला है कि नेपाल के पर्वतीय क्षेत्र में अब तक 35 ग्लेशियर टूट चुके हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …