जांजगीर चांपा, 14 जून। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के पिहरीद गांव का राहुल अपने घर के पीछे खेलते समय शुक्रवार दोपहर को बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था। उसे बचाने के प्रयास में एनडीआरएफ़ की टीम और उसके साथ एसईसीएल की रेस्क्यू टीम लगातार काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें : 88 घंटे से चल रही जिंदगी की जंग : हैंड ड्रिलिंग का काम हुआ ख़त्म, रेस्क्यू टीम राहुल तक पहुंचने की कर रही कोशिश, देखें तस्वीरें :

12 सदस्यीय टीम, चौबीस घंटे ग्राउंड ज़ीरो पर

एसईसीएल कोरबा, कुसमुंडा एवं मनेंद्रगढ की रेस्क्यू टीम से लगभग 12 लोगों की टीम एनडीआरएफ़ के साथ लगातार एक्शन में है ।

बड़ी चुनौतियां

बोरवेल खुदाई की लगभग 60 फ़ीट की गहराई में राहुल के गिरने में बाद टीम ने मिलकर एक समानांतर इंक़्लाइन विकसित की। इसके बाद इन दोनों को आपस में जोड़ने के लिए लगभग 20 फ़ीट की क्षैतिज (horizontal) खुदाई शुरू की गई जिससे राहुल तक पहुंचा जा सके, किंतु इसमें सामने ही बड़ी चट्टान का हिस्सा आ गया जिससे खुदाई का काम दुरूह हो गया। ऐसी स्थिति में ब्लास्टिंग का सहारा लिया जा सकता था, लेकिन राहुल के लोकेशन की वजह से ऐसा कर पाना संभव नहीं था और तब शुरू हुई हौसलों की लड़ाई – टीम के सदस्य ड्रिल मशीन आदि से थोड़ा थोड़ा करके चट्टान तोड़ने लगे। कई बार घंटे में एक फ़ीट तो कई बार इतना भी नहीं, इस रफ़्तार से चट्टान टूट रही थी।

एसईसीएल रेस्क्यू टीम के एक सदस्य ने जानकारी दी है कि चट्टान पूरी टूट गई है और गीली मिट्टी मिल रही है।

इसे भी पढ़ें : 81 घंटे से चल रही जिंदगी की जंग : टनल हुई तैयार, मेडिकल टीम अलर्ट, कलेक्टर ने कहा- राहुल की जान को खतरा नहीं

हर कोई यह उम्मीद लगाए बैठा है कि जल्दी से राहुल को बाहर निकाल लिया जाए। पूरे गांव के लोग भी रात भर उसी जगह पर टिके रहे, जहां पर बच्चा गिरा है। राहुल अपने मां-बाप का बड़ा बेटा है वहीं भाई उससे 2 साल छोटा है। पिता की गांव में बर्तन की दुकान है।

कल रात तक राहुल के मूवमेंट महसूस किए गए हैं। राहुल बोल और सुन नहीं सकता है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing