balco aluminium
balco aluminium

कोरबा, 11 मई। वेदांता समूह (Vedanta Group) के भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (Balco) के उत्पादन में उछाल आया है। बालको ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 पांच लाख 84 हजार टन एल्यूमिनियम उत्पादन (Aluminium Production) दर्ज किया है। जबकि 2022- 23 में यह आंकड़ा पांच लाख 69 हजार टन था।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित बालको संयंत्र की अधिकृत उत्पादन क्षमता पांच लाख 70 हजार टन सालाना है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए पांच लाख 82 हजार टन एल्यूमिनियम उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया था। कंपनी ने लक्ष्य से अधिक पांच लाख 84 हजार टन एल्यूमिनियम का उत्पादन दर्ज किया।

यहां बताना होगा कि बालको में स्मेल्टर संयंत्र के विस्तार परियोजना का काम चल रहा है। आने वाले समय में बालको की एल्यूमिनियम उत्पादन क्षमता बढ़कर 10 लाख टन सालाना से अधिक हो जाएगी। 1200 एवं 540 मेगावाट क्षमता वाला विद्युत संयंत्र भी प्रचालन में है।

वेदांता लिमिटेड के झारसुगड़ा संयंत्र से 17.81 लाख टन का उत्पादन

वेदांता समूह का ओडिशा के झारसुगड़ा में 18 लाख टन एल्यूमिनियम उत्पादन क्षमता वाला स्मेल्टर संयंत्र स्थित है। वित्तीय वर्ष 2023- 24 में इस संयंत्र से 17 लाख 81 हजार टन एल्यूमिनियम उत्पादन दर्ज किया गया है। जबकि 2022- 23 में 17 लाख 22 हजार टन एल्यूमिनियम उत्पादन हुआ था। वेदांता का लांजीगढ़ में 2 मिलियन टन क्षमता वाला एल्यूमिना रिफाइनरी संयंत्र प्रचालन में हैं। इस संयंत्र से बालको एवं झारसुगड़ा के स्मेल्टर संयंत्र को एल्यूमिना पाउडर की आपूर्ति होती है।

56.83 फीसदी की है हिस्सदारी

देश के एल्यूमिनियम उत्पादन में वेदांता समूह की 56.83 फीसदी की हिस्सदारी है। वेदांता के अलावा पब्लिक सेक्टर के नालको (4.60 लाख टन) एवं निजी कंपनी हिंडाल्को (13.40 लाख टन) द्वारा एल्यूमिनियम उत्पादन किया जाता है।

 

  • Website Designing