कोलकाता, 13 फरवरी। कोल इंडिया एवं अनुषांगिक कंपनियों में नियोजित चिकित्सकों की सेवानिवृत्त आयु 60 वर्ष ही रहेगी। कोयला मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। सीआईएल प्रबंधन का कहना है कि इसके लिए डीपीई ने कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया है।
इसे भी पढ़ें : कोयला राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल ने WCL के कामकाज की समीक्षा की, कहा- विकास की गति को कायम रखना हमारी जिम्मेदारी
यहां बताना होगा कि देशभर के चिकित्सकों की सेवानिवृत्त की आयु 65 वर्ष निर्धारित है। कोयला इंडिया लिमिटेड तथा अनुषांगिक कंपनियों के तहत 70 अस्पताल एवं 359 औषधालयों का संचालन होता है। अस्पताल एवं औषधालयों के लिए चिकित्सकों की स्वीकृत संख्या 1568 हैं। हालांकि स्वीकृत संख्या से कम डॉक्टर्स कार्यरत हैं।
इसे भी पढ़ें : कमर्शियल माइनिंग : 6 कंपनियों को पछाड़ जिंदल ने हासिल किया उत्कल- सी कोल ब्लॉक
कहा जा रहा है कि सीआईएल प्रबंधन को चिकित्सकों की रिटायरमेंट आयु 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए। ताकि इनकी कमी की समस्या को भी कम किया जा सके। इसके लिए श्रमिक संगठनों को भी दबाव बनाना होगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …