पटना. यूपी और बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. यूपी-बिहार से दिल्ली-मुंबई जाने वाली ट्रेनों को रेलवे ने फिर से शुरू करने का फैसला किया है. कोरोना काल में रद्द हुईं 14 ट्रेनें बुधवार से शुरू होने जा रही हैं. ये ट्रेनें यूपी के लखनऊ, बरेली और बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों से होकर गुजरेंगी. इन ट्रेनों में पटना से मंबई जाने वाली पटना-बांद्रा स्पेशल ट्रेन शामिल है.
मिली जानकारी के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित होंगे. इन ट्रेनों का ठहराव, रूट और समय पहले जैसा रहेगा. ट्रेन नंबर 05203 बरौनी-लखनऊ स्पेशल 10 जून से अगले आदेश तक चलेगी. 05204 ट्रेन नंबर लखनऊ-बरौनी स्पेशल ट्रेन 13 जून से शुरू होगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 03245 न्यू जलपाईगुड़ी-राजेन्द्रनगर टर्मिनल स्पेशल 12 जून से हर शनिवार, रविवार और सोमवार का चलेगी.
रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के साथ फेस्टिवल ट्रेनों को शुरू करने का फैसला किया है. इनमें ट्रेन नंबर 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल 10 जून से 24 जून तक हर शनिवार को चलेगी. 03259 पटना-क्षत्रपति स्पेशल 13 से 30 जून तक हर रविवार और बुधवार को चलेगी. इसके अलावा 03260 छत्रपति महाराज टर्मिनल-पटना फेस्टिवल स्पेशल 15 जून से 2 जुलाई तक हर शनिवार और रविवार को चलेंगी.
फेस्टविल स्पेशल ट्रेन में 03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल 10 जून से 30 जून तक रोजाना चलेगी. ट्रेन नंबर 03258 आनंदविहार टर्मिनल-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल 11 से 1 जुलाई तक हर रोज चलेगी. वहीं 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल 15 से 29 जून तक हर मंगलवार को चलेगी. ट्रेन नंबर 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल 16 से 30 जून तक हर बुधवार को चलेगी.
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …