File Photo

रायपुर, 27 नवम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य में निजी कोयला खदानों (Pvt. Coal Mines) का संचालन करने वाली कंपनियों ने रायल्टी (Royalty), डीएमएफ (DMF) एवं राज्य जीएसटी (SGST) के तौर पर 1075.93 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।

इसे भी पढ़ें : “मैं जट यमला पगला दीवाना…” पर SECL सीएमडी ने किया कमाल का डांस, देखें वीडियो :

यहां बताना होगा कि वित्तीय वर्ष 2021- 22 से निजी कोल कंपनियों द्वारा रायल्टी, डीएमएफ एवं राज्य जीएसटी भुगतान का संधारण किया जा रहा है। इसके पहले तक इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं होती थी।

इसे भी पढ़ें : कोल बियरिंग एरिया में संशोधन, कोयला मंत्रालय ने मांगी प्रतिक्रियाएं, निजी कंपनी को अधिग्रहित भूमि देने का प्रावधान

देखें वित्तीय वर्ष एवं कंपनीवार रायल्टी, डीएमएफ एवं राज्य जीएसटी भुगतान का विवरण (राशि करोड़ रुपए में) :

2021- 22

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लि. (गारे पल्मा IV/IV) : 35.35
  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लि. (गारे पल्मा IV/V) : 0.19
  • अंबुजा (गारे पल्मा IV/VIII) : 58.28
  • सारदा एनर्जी मिनरल्स लि. (गारे पल्मा IV/VII) : 11.55

2022- 23

  • बालको (चोटिया- II) : 58.31
  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लि. (गारे पल्मा IV/IV) : 38.8
  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लि. (गारे पल्मा IV/V) : 0.96
  • अंबुजा (गारे पल्मा IV/VIII) : 51.21
  • जिंदल पॉवर लिमिटेड (गारे पल्मा IV/I) : 145.58
  • सारदा एनर्जी मिनरल्स लि. (गारे पल्मा IV/VII) : 61.01

2023- 24

  • बालको (चोटिया- II) : 39.93
  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लि. (गारे पल्मा IV/V) : 30.72
  • अंबुजा (गारे पल्मा IV/VIII) : 52.27
  • जिंदल पॉवर लिमिटेड (गारे पल्मा IV/I) : 372.81
  • सारदा एनर्जी मिनरल्स लि. (गारे पल्मा IV/VII) : 35.08
  • जिंदल स्टील एंड पॉवर लि. . (गारे पल्मा IV/VI) : 83.88
  • Website Designing