नई दिल्ली, 27 फरवरी। गुरुवार को कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने कहा कि एक मई से वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) की सभी खदानों पर 300 रुपए प्रति टन का अतिरिक्त शुल्क (लेवी) लगाएगी।

इसे भी पढ़ें : CIL ने NCWA के 9.4.0 को दिखाया ठेंगा, मंत्री बोले- कोई अनफिट नहीं तो कैसे दें नौकरी

कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, 300 रुपए प्रति टन का “सिंगरौली पुनरुद्धार शुल्क“ कोयले की अधिसूचित कीमत के अतिरिक्त है और 1 मई, 2025 से एनसीएल की सभी खदानों पर समान रूप से लगाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : MCL : 200 MT कोयला उत्पादन पार, रिकार्ड की ओर अग्रसर

बताया गया है कि कंपनी के इस कदम से लगभग 3,877.50 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है।

  • Website Designing