पाकिस्तान से उच्च शिक्षा ग्रहण करने वालों को भारत में नहीं मिलेगी नौकरी, सरकार ने लगाई रोक

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-यूजीसी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद- एआईसीटीई ने छात्रों को पढ़ाई के लिए पाकिस्तान नहीं जाने की सलाह दी है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-यूजीसी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद- एआईसीटीई ने छात्रों को पढ़ाई के लिए पाकिस्तान नहीं जाने की सलाह दी है।

यूजीसी और एआईसीटीई द्वारा जारी एक पब्लिक नोटिस में कहा गया है कि पाकिस्तान के किसी भी शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश लेने का इच्‍छुक कोई भी भारतीय या विदेशी नागरिक, भारत में रोजगार पाने या उच्च शिक्षा के लिए पात्र नहीं होगा।

नोटिस में उल्लेख किया गया है कि पाकिस्तान में उच्च शिक्षा की डिग्री हासिल कर चुके भारत की नागरिकता प्राप्‍त प्रवासी और उनके बच्चे गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी लेने के बाद ही भारत में रोजगार पाने के पात्र होंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing