टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में एक और पदक गिरा है। भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने महिला एकल मैच में चीन की ही बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
सिंधु लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी और दूसरी एथलीट बन गईं हॅैं। यह सिंधु का मात्र दूसरा ओलंपिक था। रियो में सिंधु ने डेब्यू किया था।
यही नहीं, पहलवान सुशील कुमार के बाद लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली सिंधु दूसरी भारतीय हैं। सुशील ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और खेलमंत्री ने सिंधू को पदक जीतने पर बधाई दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि सिंधू ने लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतकर अपनी निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता का परिचय दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि सिंधू भारत का गौरव हैं और देश के ओलंपिक खिलाड़ियों में से एक हैं।
खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि इस जीत से सिंधू ने इतिहास रच दिया है और भारत को उन पर गर्व है।
भारत का तीसरा मेडल भी पक्का है, लवलिना बोरगोहेन के जरिए प्राप्त होगा।