कोरबा, 2 अगस्त। टमाटर की कीमत दो सौ रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। ऐसे में टमाटर का ओहदा बढ़ना स्वाभाविक है। टमाटर के ठाठ कुछ ऐसे हुए हैं कि वो अब महंगी मिठाइयों के बीच पहुंच गया है। आपने ठीक समझा, टमाटर मिठाई की दुकानों में रखे जाने लगे हैं।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एचटीपीपी पश्चिम कॉलोनी परिसर स्थित शॉपिंग सेंटर में संचालित दुकान में जब ग्राहक सामान लेने पहुंचे तो देखा कि मिठाइयों के बीच टमाटर को शोकेश में रखा गया है। ये नज़ारा देखकर कुछ पल के लिए किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि टमाटर को शोकेश में क्यों रखा जाएगा? मन की भ्रांति दूर करने सच्चाई जानने संचालक से पूछा गया कि भईया ये टमाटर है या कोई नई किस्म की मिठाई, जवाब मिला, भाईसहाब ये टमाटर ही है।
महंगाई इतनी बढ़ गई है कि अब इस टमाटर की जगह महंगी मिठाइयों के बीच शोकेश में है। टमाटर ने मिठाई दुकान के शोकेश में अपनी जगह बना ली है, कहीं ऐसा न हो कि एक दिन ज्वेलरी शॉप में भी बिकते दिख जाए।