दालों की कीमतें नियंत्रित रखने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें तालमेल के साथ काम कर रहे हैं। उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तूर, मूंग और उड़द दाल की कीमतें स्थिर हुई हैं और इनमें कमी आ रही है।
इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय ने स्विस बैंक में भारतीयों के कथित काले धन से संबंधित मीडिया खबरों का खंडन किया
मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष में दाल की कीमते स्थिर रखने के लिए 23 लाख मीट्रिक टन का स्टॉक रखने का लक्ष्य है। फिलहाल चना, मसूर और मूंग की खरीद की जा रही है। दाल की खुदरा कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए पिछले वित्त वर्ष से शुरू की गई योजना के तहत मूंग, उड़द और तूर दालें राज्यों को कम दर पर उपलब्ध कराई जाती हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …