जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motors) भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) लॉन्च कर दी है। Toyota Urban Cruiser मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का ही नया अवतार है। दोनों कंपनियों के बीच समझौते के तहत पेश किया जाने वाला यह दूसरा मॉडल है। इससे पहले Toyota Glanza आ चुकी है, जो मारुति की बलेनो का रिबैज्ड वर्जन है। इस SUV की टक्कर Hyundai Venue, Ford Ecosport, Tata Nexon और Kia Sonet से होगी। Toyota Urban Cruiser में K सीरीज का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
अर्बन क्रूजर के ऑटोमैटिक वेरियंट में बेहतर माइलेज के लिए सुजुकी का SHVS माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसके मैनुअल वेरिएंट की माइलेज 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। टोयोटा की यह नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी इंजन पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन से लैस है। टोयोटा अर्बन क्रूजर में डैशबोर्ड और डोर पैनल्स पर सिल्वर ट्रीटमेंट किया गया है। कंपनी का कहना है कि Urban Cruiser के कैबिन में पर्याप्त स्पेस है, जिससे बैठने वाले सभी यात्रियों को बेहतर कम्फर्ट मिलेगा।
Urban Cruiser की कीमत
टोयोटा ने Urban Cruiser के तीन मॉडल (trims) को बाजार में पेश किया है। इसके मिड रेंज, हाई रेंज और प्रीमियम मॉडल को भारत में लॉन्च किया गया है। मिड ट्रिम में लॉन्च की गई मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Ex-showroom prices) 8.40 लाख रुपये तय की गई है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की कामत 9.80 लाख से शुरू होती है। हाई ट्रिम के मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.15 लाख रुपये है और इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की कामत 10.65 लाख रुपये रखी गई है। Urban Cruiser के प्रामियम वर्जन में मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9.80 लाख रुपये तय की गई है। वहीं, इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 11.30 लाख रुपये में मिलेगा।
ये हैं कलर ऑप्शंस
Toyota Urban Cruiser भारतीय बाजार में सुवे सिल्वर, ग्रूवी ऑरेंज, आइकोनिक ग्रे, स्पंकी ब्लू, सनी व्हाइट और रस्टिक ब्राउन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके अलावा यह ड्यूल टोन कलर, रस्टिक ब्राउन के साथ सिजलिंग ब्लैक रूफ, ग्रूवी ऑरेंज के साथ सनी व्हाइट रूफ और स्पंकी ब्लू के साथ सिज़लिंग ब्लैक रूफ में भी उपलब्ध है।
ये फीचर भी मिलेंगे
इस SUV में ऑटोमैटिक एसी यूनिट (AC) दी गई है जो केबिन के टेम्परेचर, एयर डिस्ट्रीब्यूशन और उसके फ्लो को ऑटोमैटिक कंट्रोल करती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन, रेन सेंसिंग वाइपर्स, स्मार्टफोन बेस्ड नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रोक्रोमिक रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Apple Carplay, Android Auto और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
— Toyota India (@Toyota_India) September 23, 2020