टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने अर्बन क्रूजर एसयूवी की प्री-बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों के लिए ‘रिस्पेक्ट पैकेज’ की घोषणा की है जिसके तहत कंपनी एडवांस में बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को अर्बन क्रूजर एसयूवी पर 2 साल के लिए मुफ्त मेंटेनेंस की सुविधा देगी। टोयोटा ने बताया है कि कंपनी उन ग्राहकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना चाहती है जिन्होंने टोयोटा के उत्पादों पर हमेशा भरोसा किया है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर एसयूवी को सितंबर के अंतिम सप्ताह में लॉन्च किया जाना है। फिलहाल, कंपनी ने लॉन्च की तिथि का खुलासा नहीं किया है। टोयोटा अर्बन क्रूजर, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के डिजाइन से प्रेरित एसयूवी है। टोयोटा ग्लैंजा के बाद यह कंपनी की दूसरी कार है जिसका डिजाइन मारुति की कार से लिया गया है।

अर्बन क्रूजर वैसे तो मारुति ब्रेजा का रिबैज मॉडल है लेकिन टोयोटा ने अपना फ्लेवर देने के लिए थोड़े बहुत बदलाव किये हैं, जिसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट शामिल है। टोयोटा अर्बन क्रूजर को 11,000 रुपये की अग्रिम राशि चुका का बुक किया जा सकता है।

अर्बन क्रूजर के फीचर्स की बात करें तो, इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल फंक्शन एलईडी डीआरएल व इंडिकेटर व एलईडी फोग लैंप, सामने ग्रिल, सामने बम्पर, स्प्लिट टेललाइट को दिखाया गया है। अर्बन क्रूजर में डुअल टोन शेड के साथ 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील दिया गया है।

बात करें इंटीरियर की तो टोयोटा अर्बन क्रूजर को ब्रेजा जैसा ही रखा गया है, सिर्फ इसके स्टीयरिंग व्हील पर टोयोटा लोगो तथा नया ब्लैक व ब्राउन डुअल कलर टोन थीम दिया गया है। इसमें बड़ा और चौड़ा केबिन, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट एंट्री, स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन ऑडियो तथा एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले तथा स्मार्टफोन नेविगेशन दिया जाएगा।

टोयोटा अर्बन क्रूजर में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो 104 बीएचपी का पॉवर व 138 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 4 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को आधुनिक लिथियम-आयन बैटरी के साथ लाया जाएगा।

रंग विकल्प की बात करें तो इसे छह सिंगल टोन तथा तीन डुअल टोन रंग विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा। टोयोटा के लिए अर्बन क्रूजर बहुत ही महत्वूर्ण होगी, यह एसयूवी बाजार में किया सॉनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 व मारुति ब्रेजा को टक्कर देने वाली है।

 

  • Website Designing