ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम ट्रेन हादसे में 261 लोगों मौत हो गई, 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। बालासोर के पास बहानगा में कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी टकरा गईं।
रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि बालासोर के पास शाम करीब 7 बजे शालीमार- चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हो गई। इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए। कुछ देर बाद यशवंतपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन डिरेल हुए डिब्बों से टकराई। इस ट्रेन के भी 3-4 डिब्बे डिरेल हो गए। ये ट्रेन दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गई।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।