बिलासपुर (IP News). रेलवे ने देशभर में 660 यात्री गाड़ियों के परिचालन का ऐलान किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर से कई याड़ियां शुरू होने जा रही हैैं।
बिलासपुर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन 27 जून से
बिलासपुर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08231 बिलासपुर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल दिनांक 27 जून से प्रत्येक रविवार को तथा गाड़ी संख्या 08232 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-बिलासपुर दिनांक 28 जून से प्रत्येक सोमवार को आगामी सूचना तक चलेगी ।
गाड़ी संख्या 08231 बिलासपुर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक रविवार को बिलासपुर से 08.45 बजे रवाना होगी तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले रायपुर स्टेशन में आगमन 10.25 बजे प्रस्थान 10.30 बजे, दुर्ग स्टेशन में आगमन 11.25 बजे प्रस्थान 11.30 बजे, राजनांदगाँव स्टेशन में आगमन 11.52 बजे प्रस्थान 11.54 बजे, गोंदिया स्टेशन में आगमन 13.25 बजे प्रस्थान 13.35 बजे होते हुये दूसरे दिन 07.40 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08232 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 15.40 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले गोंदिया स्टेशन में आगमन 09.25 बजे प्रस्थान 09.35 बजे, राजनांदगाँव स्टेशन में आगमन 10.55 बजे प्रस्थान 10.57 बजे, दुर्ग स्टेशन में आगमन 11.55 बजे प्रस्थान 12.00 बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 12.35 बजे प्रस्थान 12.40 बजे होते हुये 14.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में विभिन्न श्रेणी के कुल 21 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
इसे भी पढ़ें: यशवंतपुर- कोरबा वैनगंगा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को मिला विस्तार, शिवनाथ 3 जुलाई से दौड़ेगी
बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन 01 जुलाई से
बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08229 बिलासपुर-पुणे दिनांक 01 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को तथा गाड़ी संख्या 08230 पुणे-बिलासपुर दिनांक 02 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को आगामी सूचना तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 08229 बिलासपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक गुरुवार को बिलासपुर से 11.20 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 09.05 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08230 पुणे-बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 17.40 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 15.55 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाँव व गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है।
इस स्पेशल ट्रेन में विभिन्न श्रेणी के कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
बिलासपुर-एर्नाकुलम -बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जून से
बिलासपुर एवं एर्णाकुलम के मध्य 08227 ध् 08228 बिलासपुर- एर्नाकुलम- बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से प्रत्येक सोमवार को 08227 बिलासपुर – एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 28 जून, 2021 से एवं विपरीत दिशा में भी एर्णाकुलम से प्रत्येक बुधवार को 08228 एर्नाकुलम-बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 30 जून, 2021 से दी जा रही है। यह सुविधा आगामी आदेश तक उपलब्ध रहेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में 01पावरकार, 01 एसएलआरडी,06 एसी-3, 02 एसी-2, 01 एसी-1, 07 स्लीपर एवं 04 सामान्य सहित कुल 22 कोच रहेगी।
इसे भी पढ़ें: महंगाई भत्ता बहाली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी?, इस तरह करें गणना
बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर के मध्य एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 04 जुलाई से
बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08257 बिलासपुर-इतवारी दिनांक 04 जुलाई से तथा गाड़ी संख्या 08258 इतवारी-बिलासपुर दिनांक 04 जुलाई से प्रतिदिन आगामी सूचना तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 08257 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी प्रतिदिन बिलासपुर से 15.50 बजे रवाना होगी तथा 22.55 बजे इतवारी पहुंचेगी द्य इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08258 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन इतवारी से 06.15 बजे रवाना होगी तथा 13.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी द्य
इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी-02, सामान्य-04, स्लीपर-11, 04 एसी-3, 01 एसी-2 तथा 01 एसी फर्स्ट सह एसी-2 सहित कुल 23 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
बिलासपुर-रींवा-बिलासपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन 28 जून से
बिलासपुर-रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08247 बिलासपुर-रींवा दिनांक 28 जून से तथा गाड़ी संख्या 08248 रींवा-बिलासपुर दिनांक 29 जून से प्रतिदिन आगामी सूचना तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 08247 बिलासपुर-रींवा एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी प्रतिदिन बिलासपुर से 19.20 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 05.55 बजे रींवा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08248 रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन रींवा से 22.15 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 08.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी-02, सामान्य-06, स्लीपर-04 तथा 01 एसी-3 सहित कुल 13 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।
रायपुर-कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा 05 जुलाई से
रायपुर एवं कोरबा के मध्य 08249/08250 रायपुर-कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है ।
यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी । यह स्पेशल ट्रेन रायपुर से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 08249 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा 05 जुलाई, 2021 से एवं विपरीत दिशा में भी कोरबा से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार शनिवार एवं रविवार को 08250 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा 06 जुलाई, 2021 से दी जा रही है। यह सुविधा आगामी आदेश तक उपलब्ध रहेगी ।
इस स्पेशल ट्रेन में 02 पावरकार, 04 चेयरकार,01 एसी चेयरकार एवं 06 सामान्य सहित कुल 13 कोच रहेंगे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …