भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर एसईसीएल में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

इस अवसर पर रामसिंह एवं श्रीमती दिशा खोब्रागढ़े ने महात्मा गौतम बुद्ध, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समीप ’’बुद्ध वंदना’’ व ’’पंचशील पाठ’’ किया।

बिलासपुर, 06 दिसम्बर। सोमवार को एसईसील मुख्यालय प्रांगण में भारत-रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त सह कार्मिक) एस.एम. चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल साहब एवं विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रद्धासुमन अर्पित कर स्मरण किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं गौतम बुद्ध के चित्र के समीप उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्ज्वलित किया गया उपरांत पुष्प अर्पित किया गया।

इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा में उपस्थित अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त सह कार्मिक) एस.एम. चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल साहब एवं विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर रामसिंह एवं श्रीमती दिशा खोब्रागढ़े ने महात्मा गौतम बुद्ध, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समीप ’’बुद्ध वंदना’’ व ’’पंचशील पाठ’’ किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing