नागपुर, 14 अप्रेल। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर (Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar) को आदरांजलि अर्पित की गयी। मुख्यालय में आयोजित समारोह में वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी, निदेशक (तकनीकी / योजना एवं परियोजना) आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे ने डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उनके प्रति आदर व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में जे. पी. द्विवेदी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के कार्य एवं विचारों पर विस्तार से बात की। उन्होंने संविधान में निहित, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे सिद्धांतों को राष्ट्र के विकास में कारगर बताया।
डॉ. भीमराव आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के विचार आज के बदलते परिवेश में भी अत्यंत प्रासंगिक एवं उपयुक्त है।
कार्यक्रम के दौरान एस.सी/एस.टी/ओबीसी सेल के लिएजन अधिकारी श्री अतुल बंसोड़ ने बाबासाहेब की जीवनी पढ़ी तथा यूवा कर्मियों ने सुन्दर भीम-गीत प्रस्तुत किया। इस समारोह में कल्याण मंडल के सदस्य श्री ब्रजेश सिंह एवं श्री कामेश्वर राय की उपस्थिति रही।
समारोह में महाप्रबंधक, विभागाध्यक्षों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर बाबासाहेब के प्रति आदर व्यक्त किया। वेकोलि के सभी क्षेत्रों, इकाइयों एवं प्रतिष्ठानों में भी बाबासाहेब के प्रति आदरांजलि अर्पित की गयी।