त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम लिमिटेड ने बांग्लादेश सरकार के साथ समझौते का नवीकरण किया है। इस समझौते की अवधि इस वर्ष मार्च में समाप्त हो गई थी। इसे भारत और बांग्लादेश के बीच बिजली व्यापार समझौते की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश त्रिपुरा से बिजली आयात करने का इच्छुक नहीं था, क्योंकि उसे अन्य बिजली निर्यातकों से अच्छा प्रस्ताव मिला था। लेकिन कई दौर की वार्ताओं के बाद बांग्लादेश ने त्रिपुरा से बिजली आयात करने के लिए समझौते की अवधि बढाने को मंजूरी दे दी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …