मई के महीने में तुर्किए में होने वाले राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव के मद्देनज़र अक्सर बिखरा रहने वाला विपक्षी दल क़रीब 22 साल से सत्ता पर काबिज़ मौजूदा राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन का सामना करने के लिए एक उम्मीदवार की अगुवाई पर एकजुट हो गया है।
केमल किलिकडारोग्लू मुख्य धर्मनिरपेक्ष विपक्षी दल, केंद्र-वाम रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी-सीएचपी- का नेतृत्व कर रहे हैं। श्री एर्दोगन के सत्तावादी शासन के दो दशकों के बाद चुनाव में प्रचंड ध्रुवीकरण की आशंका व्यक्त की जा रही है।
पिछले महीने आए विशानकारी भूकंप के कारण उत्पन्न हुए आर्थिक संकट और पूर्व में की गई ग़लतियों ने राष्ट्रपति एर्दोगन को पिछले चुनावों की तुलना में अधिक असहज बना दिया है। समर्थकों की भारी भीड़ ने पूर्व सिविल सेवक श्री किलिकडारोग्लू का स्वागत किया, क्योंकि उन्हें छह-दलीय विपक्षी गठबंधन द्वारा चुना गया था।
पूर्व सिविल सेवक श्री किलिकडारोग्लू को छह-दलीय विपक्षी गठबन्धन की तरफ से अपना उम्मीदवार चुने जाने के बाद समर्थकों की भारी भीड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है।
केमल को तुर्किए के महात्मा गांधी के रुप में देखा जाता है। लोग उन्हें गांधी केमल” या “तुर्की के गांधी” के तौर पर जानते हैं। 74 वर्षीय केमल की शैली उग्र, करिश्माई श्री एर्दोगन की तुलना में बिल्कुल अलग है। उन्होंने अपने समर्थकों से वादा किया कि वे सर्वसम्मति और परामर्श के माध्यम से तुर्किए पर शासन करेंगे।