नई दिल्ली, 05 फरवरी। अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के बेटे जीत (Jeet) और होने वाली बहू ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग का संकल्प लिया है।
गौतम अडानी ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए तस्वीरें पोस्ट की हैं। गौतम अडानी ने कहा-
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं।
जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है।
एक पिता के रूप में यह ‘मंगल सेवा’ मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पावन प्रयास से अनेकों दिव्यांग बेटियों व उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा।
मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि वह जीत और दिवा को सेवा के इस पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद और सामर्थ्य दें।
नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं से की मुलाकात
बता दें कि जीत अडानी ने अपनी शादी से दो दिन पहले 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात की। जीत अडानी ने मंगल सेवा का संकल्प अपनी मां से डॉ. प्रीति अडानी से प्रेरित होकर लिया है। दरअसल, डॉ. प्रीति अडानी ने अडानी फाउंडेशन को गुजरात के मुंद्रा में एक छोटे से ग्रामीण प्रोजेक्ट से लेकर एक ग्लोबल परोपकारी संस्था के रूप में विकसित किया।
सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं जीत अडानी
जीत अडानी 2019 में अडानी ग्रुप में शामिल हुए। जीत दिव्यांग लोगों की सहायता करने के साथ ही सामाजिक कार्यों में गहरी रुचि रखते हैं। 7 फरवरी 2025 को जीत अडानी अहमदाबाद में दिवा शाह से शादी करने जा रहे हैं। फिलहाल जीत, अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक है। यह भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह भारत की सबसे बड़ी हवाई अड्डा अवसंरचना कंपनी है।