Tuesday, December 24, 2024

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह के दो अधिकारी हुए सेवानिवृत्त, किया गया सम्मान

इस अवसर पर श्री बंजारा द्वारा सेवानिवृत्ति कर्मीयों को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र, कलाई घड़ी, प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कोरबा, 03 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह (DSPM) से सितम्बर में टीके शर्मा, अधीक्षण अभियंता, एवं बीएल जैन, अधीक्षण अभियंता, कोरबा पूर्व संयंत्र से अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुए।

दोनों अधिकारियां के सम्मान में समारोह का आयोजन प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में संपन्न हुआ। एसके बंजारा, कार्यपालक निदेशक, अतिरिक्त मुख्य अभियंता चंचल पैकरा, श्रीमती राजेश्वरी रावत, एवं शैलेन्द्र शर्मा के आतिथ्य में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री बंजारा द्वारा सेवानिवृत्ति कर्मीयों को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र, कलाई घड़ी, प्रदान कर सम्मानित किया गया।

श्री बंजारा ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी कि सेवाओं का उल्लेख करते हुये कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों ने अपना कार्य निष्ठा एवं लगन से करते हुये संयंत्र की सेवा की है। संयंत्र के विकास में इनका अहम् योगदान रहा है, आप सभी ने अपने कार्यकाल में जो कार्य ईमानदारी और मेहनत से किया वो सैदव अविस्मरणीय रहेगा। मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ।

कार्यक्रम का संचालन अजीत तिर्की, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी, अभार प्रदर्शन चन्द्रशेखर गुर्जर, कार्यपालन अभियंता (एचआर) द्वारा किया गया। कार्यक्रयम को सफल बनाने में हेमलता गुरुपंच, राजकुमार केंवट का सहयोग रहा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

- Advertisement -
1,807FansLike
887FollowersFollow

इंटरनेशनल माइंस रेस्क्यू बॉडी के सदस्य ग्रिस्का ने WCL CMD से...

इंटरनेशनल माइंस रेस्क्यू बॉडी (IMRB) के वरिष्ठ सदस्य एलेक्स ग्रिस्का ने वेस्टर्न WCL के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी तथा निदेशक (तकनीकी)...

Exclusive content

More article

- Advertisement -