नई दिल्ली, 19 सितम्बर। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) के सीएमडी के लिए उदय ए काओले (Uday A Kaole) के नाम की अनुशंसा की है। पीईएसबी ने मंगलवार को साक्षात्कार का परिणाम जारी किया। श्री काओले वर्तमान में बीसीसीएल में निदेशक तकनीकी (संचालन) के पद पर कार्यरत हैं।
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : कोयला मंत्रालय ने कहा, NCWA- XI का अप्रूवल लेने CIL ने किया गुमराह, वेतन समझौते पर खतरा?
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 7 मार्च, 2023 को एमसीएल के सीएमडी पद के लिए विज्ञापन जारी किया था। एमसीएल के वर्तमान सीएमडी ओपी सिंह 31 अक्टूबर, 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उदय ए काओले 1 नवम्बर को सीएमडी का पदभार संभालेंगे।
इसे भी पढ़ें : BMS कोल प्रभारी रेड्डी अब बोले- DPE में कहां लिखा है कोल अफसरों को महारत्न कंपनी का वेतन मिले?, इसे नाजायज मांग ठहराया
एमसीएल का सीएमडी बनने की दौड़ में एमसीएल के डीपी केशव राव, डब्ल्यूसीएल के डीटी जयप्रकाश द्विवेदी, एमसीएल के डीएफ अजीत कुमार बेहरा, सीएमपीडीआई के निदेशक शंकर नागचारी, एनसीएल के डीपी मनीष कुमार, एनसीएल के डीएफ रजनीश नारायण, सेल के ईडी प्रसन्न कुमार रथ और डॉक्टर अशोक कुमार पांडा, एनटीपीसी के जीएम नीरज जलोटा, इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस के फाइनेंशियल एडवाइजर विजय कुमार मिश्रा और इंडियन रेलवे स्टोर सर्विस के सीजीएम नवीन कुमार सिंह भी शामिल थे।