नई दिल्ली, 13 जुलाई। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने उच्च शिक्षण संस्थानों से स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश की तिथियां निर्धारित करने को कहा है, जिससे बारहवीं के परिणामों के बाद विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने का समुचित समय मिल सके।
सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों, कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और निदेशकों को लिखे पत्र में यूजीसी ने कहा है कि ऐसा देखने में आया है कि कुछ विश्वविद्यालयों ने सत्र 2022-23 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण शुरू कर दिया है।
अगर प्रवेश की अंतिम तिथि तक बारहवीं का परिणाम नहीं आता है तो सीबीएसई के विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया से वंचित हो सकते हैं।
यूजीसी ने कहा कि मूल्यांकन की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही बारहवीं के परिणाम घोषित किये जाएंगे। इसमें महीने भर का समय लग सकता है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …