Volodymyr Zelenskyy
Volodymyr Zelenskyy

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्‍की ने कल जर्मनी, भारत, चेक गणराज्‍य, नॉर्वे और हंगरी में नियुक्त अपने राजदूतों को हटाये जाने की घोषणा की।

अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है कि इन राजदूतों को नई जिम्‍मेदारी दी जाएगी या नहीं। इस फैसले का कोई कारण भी नहीं बताया गया है।

जर्मनी में बनी टर्बाइन की मरम्‍मत इस समय कनाडा में की जा रही है, जिसे लेकर यूक्रेन और जर्मनी के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। जर्मनी चाहता है कि रूस की प्राकृतिक गैस कंपनी गाज़प्रोम को कनाडा यह टर्बाइन दे दे ताकि यूरोप में गैस भेजी जा सके।

इस बीच जेलेंस्‍की ने अपने राजदूतों से यूक्रेन के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन और सैन्य सहायता जुटाने का आग्रह किया है ताकि 24 फरवरी से जारी रूस की सैन्य कार्रवाई से बचाव किया जा सके।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing