बिलासपुर, 29 जुलाई। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आधी राम आए भूकंप के झटके का प्रभाव एसईसीएल की भूमिगत खदान पर पड़ा है। दो कामगार घायल हुए हैं। जिस वक्त भूकंप आया खदान में उत्खनन का कार्य चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 12.56 बजे कोरिया जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेषनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी विभाग के अनुसार इसकी तीव्रता 4.6 थी। भूकंप के झटकों का असर एसईसीएल की चरचा कालरी पर भी पड़ा। इस वक्त भूमिगत खदान में उत्खनन का कार्य चल रहा था।
भूकंप के झटके से कोयला भराभरा कर गिरा। इससे घबरा कर खदान में मौजूद कर्मी बाहर की ओर भागे। इस अफरातफरी में ओवरमैन संजीव कुमार और माइनिंग सरदार इंद्रलजीत पाल गिर पड़े। गिरने से दोनों कर्मी घायल हो गए। तीन और कर्मियों को भी मामूली चोट आना बताया गया है। बताया गया है कि माइंस में एक दर्जन से ज्यादा लोग काम कर रहे थे।
एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चन्द्रा ने बताया कि घायल दोनों कर्मियों तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को अपोलो, बिलासपुर रेफर किया गया। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि खदान में माइनर मशीन के माध्यम से कोयला खनन का कार्य होता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी एसईसीएल के चरचा कालरी क्षेत्र में कल रात भूकंप की घटना में घायल दो कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
यहां बताना होगा कि 18 दिनों के भीतर कोरिया जिले में दूसरी बार भूकंप का झटका लगा है। इसके पहले 11 जुलाई को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था।
Earthquake of Magnitude:4.6, Occurred on 29-07-2022, 00:56:48 IST, Lat: 23.31 & Long: 82.53, Depth: 16 Km ,Location: 69km WNW of Ambikapur, Chhattisgarh, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/JN81zr5cOA pic.twitter.com/kgmow6OkL5
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 28, 2022
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …