संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी-यूनिसेफ ने चेतावनी दी है कि इथियोपिया के टिग्रे में लगभग 33 हजार कुपोषित बच्चे गंभीर रोगों और मौत के जोखिम का सामना कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: आज विश्व बाल मजदूरी निषेध दिवस, इस वर्ष की थीम है- ‘अभी कार्रवाई करें: बाल श्रम समाप्त करें’
टिग्रे में नवंबर 2000 में सरकारी सेना और विद्रोहियों के बीच शुरू हुए संघर्ष के कारण लगभग 17 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की कल जारी अध्ययन रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में तीन लाख 53 हजार लोग विषम स्थितियों में रह रहे हैं तथा अकाल और भुखमरी का सामना कर रहे हैं। हांलाकि इथियोपिया सरकार ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है।
इसे भी पढ़ें: आज विश्व बाल मजदूरी निषेध दिवस : बाल मजदूरी करने को मजबूर है दुनिया का हर 10वां बच्चा
संयुक्त राष्ट्र ने टिग्रे के दुर्गम क्षेत्रों में तुरंत मानवीय सहायता पहुंचाने की अपील की है। अमरीका और यूरोपीय संघ ने दोनों पक्षों से तुरंत संघर्ष विराम पर सहमत होने का आग्रह किया है ताकि जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाई जा सके।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …