कोयला मंत्री से चर्चा करते हुए यूनियन लीडर्स

कोरबा, 10 अप्रेल। गुरुवार को कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी (Coal Minister G Kishan Redd) के  एसईसीएल गेवरा (SECL Gevra) आगमन पर श्रमिक नेताओं ने उनसे मुलाकात की और कई मुद्दों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया।

इसे भी पढ़ें : किशन रेड्डी का एसईसीएल गेवरा दौरा, कहा- कोयला खनिक देश का सच्चा ऊर्जा सिपाही है 

एचएमएस (HMS) के वरिष्ठ नेता नाथूलाल पाण्डेय ने 9.4.0 (Medical Unfit) के विषय पर सांसद संजय सिंह को संबोधित पत्र में दिए गए गलत विवरणों को लेकर चर्चा की। श्री पाण्डेय ने 9.4.0 के कार्यान्वयन का अनुरोध किया और इसे लागू करने की आवश्यकता बताई गई। कोयला मंत्री ने उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

कोल इंडिया (CIL) और अनुषांगिक कंपनियों के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए उनकी सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने की मांग रखी गई। एचएमएच नेता ने बताया कि कोयला मंत्री चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु 2 से 3 साल तक बढ़ाने को लेकर सहमत थे। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

बीएमएस (BMS) के नेता सुजीत सिंह ने गेवरा व कुसमुण्डा के भूविस्थापितों के मुद्दा उठाते हुए एमसीएल की तर्ज पर मुआवजे एवं नौकरी की मांग की। इस मुद्दे पर मंत्री ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़ें : एसईसीएल गेवरा दौरा : कोयला मंत्री शॉवेल- डम्पर ऑपरेटर से मिले, केबिन में बैठकर मशीन का संचालन देखा

इसी तरह इंटक (INTUC) नेता गोपाल नारायण सिंह ने सीएमपीएफ (CMPF) में सुधार लाने आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुरोध किया। मंत्री ने इस ओर ध्यान देने की बात कही।

  • Website Designing