नई दिल्ली, 09 जून। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों ने पेंशन संबंधी मुद्दों और सप्ताह में पांच दिन काम करने की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए 27 जून को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU), अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (AIBOC), अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (NOBW) सहित नौ बैंक यूनियन संयुक्त रूप से हड़ताल में सम्मिलित होंगे।

एआईबीईए के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने यूएफबीयू की बैठक के बाद कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों की मांगों में सभी पेंशनभोगियों के लिए पेंशन में संशोधन और राष्ट्रीय पेंशन योजना को खत्म करना और सभी बैंक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना शामिल भी है।

एआईबीओसी की महासचिव सौम्या दत्ता ने कहा कि अगर सरकार और बैंकों का प्रबंधन यूनियनों की मांगों के प्रति असंवेदनशीलता दिखाती है तो देश भर में लगभग 7 लाख कर्मचारी हड़ताल में भाग लेंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing