कोयला कामगारों को 15 नवम्बर को होने वाली जेबीसीसीआई- XI की बैठक का इंतजार है। जेबीसीसीआई के जरिए ही कामगारों का वेतन समझौता तय होगा। इधर, इस बैठक को लेकर रणनीति तैयार करने जेबीसीसीआई सदस्य आपस में चर्चा करेंगे।
इसे भी पढ़ें : असम की बंद कोयला खदानों को शुरू करने की कवायद, CM सरमा ने प्रल्हाद जोशी से की मुलाकात
इस संदर्भ में जेबीसीसीआई सदस्य डीडी रामानंदन ने industrialpunch.com को बताया कि 15 नवम्बर को प्रातःकाल में यूनियन के प्रतिनिधि बैठक करेंगे। इस बैठक में तय किया जाएगा कि सीआईएल प्रबंधन के साथ किस तरह और किन मुद्दों को लेकर चर्चा की शुरुआत की जानी है।
सीटू के डीडी रामानंदन, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय, एटक के रामेन्द्र कुमार एवं बीएमएस के सुधीर घुरडे के बीच मोबाइल पर जेबीसीसीआई की बैठक को लेकर आपसी चर्चा भी हुई है।
यहां बताना होगा कि 15 नवम्बर को नई दिल्ली में दोपहर 3 बजे जेबीसीसीआई की बैठक शुरू होगी। नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI के लिए गठित जेबीसीसीबाई की यह द्वितीय बैठक होगी। इसके पूर्व 17 जुलाई को बैठक हुई थी, लेकिन इसमें वेतन समझौते को लेकर कोई चर्चा नहीं हो सकी थी।
इसे भी पढ़ें : Maruti Suzuki Celerio 2021: फ्यूल एफिशिएंट सेलेरियो नए अवतार में लॉन्च
बताया गया है कि द्वितीय बैठक में वेतन समझौते के मुद्दे पर बात होगी। यूनियन ने जो चार्टर ऑफ डिमांड सौंपा है, इसमें 50 प्रतिशत वेतन वृद्धि प्रमुख मुद्दा है। हालांकि 15 नवम्बर की मीटिंग में वेतन समझौते पर कोई अंतिम निर्णय नहीं होगा। माना जा रहा है कि कम से कम 5- 7 बैठकें और होंगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …