रांची, 05 दिसम्बर। 11वें वेतन समझौते के लिए गठित जेबीसीसीआई की 7वीं बैठक बेनतीजा होने के बाद घोषित आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई है। आंदोलन के तहत 9 दिसम्बर को कोल इंडिया और अनुषांगिक इकाइयों में विरोध प्रदर्षन किया जाएगा। इसको लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठकें प्रारंभ हो गई हैं।
सीसीएल के एनके क्षेत्र के वीआईपी सभागार में सयुंक्त मोर्चा की बैठक अमर भूषण सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन शैलेश कुमार ने किया। बैठक में 9 दिसम्बर को होने वाले विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई। इस बैठक मे प्रेम कुमार, बीएन पांडे, सुनील कुमार सिंह, विनय सिंह, मानकी, डीपी सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, पजू महतो, जगरनाथ महतो, देवपाल मुंडा, शैलेंद्र कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, ध्वजा राम, संजय प्रसाद, रमेश कुमार, सिंह, मो. इस्लाम, रंथू उरांव, जगदीश चौहान, रामचरण, गुलाब चंद, रामसेवक राम, किशुन राम, वरुण कुमार आदि शामिल थे।
इसी तरह एनके क्षेत्र डकरा में संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित कर विरोध दिवस को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई।