लखनऊ, 21 अप्रेल। उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि राज्य में धार्मिक स्थलों पर अब से नए माइक लगाने की अनुमति नहीं होगी। सरकार ने राज्य में धार्मिक जुलूसों के दौरान हथियारों के प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी है।
सरकार ने कहा कि पूर्व अनुमति से जहां माइक लगे हैं, वहां माइक का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाए कि माइक की आवाज उस परिसर से बाहर न आए।
नए स्थलों पर नए माइक लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोई भी शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना प्रशासनिक अनुमति के नहीं निकाली जाएगी। इस संबंध में आयोजकों से पूर्व में ही शांति व सौहार्द बनाए रखने हेतु शपथ-पत्र लिया जाए।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …