कोरबा (आईपी न्यूज़)। कोटा, राजस्थान से छत्तीसगढ़ के लिए छात्रों की रवानगी शुरू हो चुकी है। इधर, नया अपडेट यह आया है कि छात्र संभाग मुख्यालयों में ही 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किए जाएंगे। बस्तर संभाग के छात्र जगदलपुर, सरगुजा के अम्बिकापुर तथा रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में इसकी व्यवस्था की जा रही है। बसें बुधवार सुबह आएंगी।
14 दिनों की क्वारेंटाइन अवधि पूरी होने के बाद ही इन्हें घर भेजा जाएगा। इस दौरान अभिभावकों को मिलने की अनुमति नहीं होगी। बिलासपुर संभाग के सात जिलों के 650 से अधिक छात्र हैं। इनमें कोरबा जिले के डेढ़ सौ से ज्यादा छात्र हैं।
बताया गया है कि जिन छात्रों का पंजीयन नहीं हुआ है और वे छत्तीसगढ़ आना चाहते हैं, पहचान बता कर आ सकते हैं। शासन ने रायपुर के डिप्टी कलेक्टर मुकेश कोठारी को ओआईसी बनाकर कोटा भेजा है। छात्रों को लाने 95 बसें भेजी गई हैं। 2 अलग बसों में चिकित्सा स्टॉफ व पुलिस कर्मी भी गए हैं।