कोरबा (IP News). मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जारी किए गए नतीजों में छत्तीसगढ़ के भिलाई की सिमी करण को 30 रैंक मिला है। यहां बताना होगा कि सिमी वर्ष 2015 में सीबीएसई परीक्षा में छत्तीसगढ़ में टॉपर थीं। सिमी ने 12वीं बोर्ड में 98.4 प्रतिशत अंक अर्जित किया था। इसके बाद सिमी ने मुंबई आईआईटी से बीटेक किया। पिता डीएन करण भिलाई इस्पात संयंत्र में पदस्थ हैं और मां सुजाता करण डीपीएस, रिसाली में शिक्षिका हैं। सिमी ने डीपीएस, रिसाली से स्कूली शिक्षा पूरी की है।

सिमी के अलावा छत्तीसगढ़ से आईएएस के लिए उमेश प्रसाद गुप्ता (AIR 162), सूथान (AIR 209), आयुष खरे (AIR 267) एवं योगेश कुमार पटेल (AIR 434) का चयन हुआ है।

  • Website Designing