नई दिल्ली: यूपीएससी ने 2019 बैच के लिए सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के माध्यम से 42 मुस्लिम उम्मीदवारों की भर्ती की है, जो पिछले साल के 28 उम्मीदवारों से ज्यादा है.
45वें स्थान पर आने वाली सफना नज़रुद्दीन ने मुस्लिम उम्मीदवारों में सर्वोच्च रैंक हासिल की है और शीर्ष 100 में अपने समुदाय से अकेली हैं.
यूपीएससी द्वारा मंगलवार को जारी सीएसई के परिणाम के अनुसार, कुल 829 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. जिसमें मुस्लिम उम्मीदवार 5 प्रतिशत है, जैसा कि पिछले कुछ वर्षों में रुझान रहा है. मुसलमानों की आबादी भारत की लगभग 15 प्रतिशत है.
पिछले साल चुने गए मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या 28 थी, जो भर्ती किए गए 759 उम्मीदवारों में से 4 प्रतिशत थी.
2016 बैच में, इतिहास में पहली बार, यूपीएससी के माध्यम से 50 मुसलमानों का चयन किया गया था, 10 ने शीर्ष 100 में स्थान बनाया था. 2017 बैच में भी 50 मुसलमान इस परीक्षा में चुने गए थे.
2012, 2013, 2014 और 2015 बैच में, यह संख्या क्रमशः 30, 34, 38 और 36 थी.