अमरीका के खाद्य और औषध प्रशासन ने 5 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए फाइज़र-बायोएनटेक की कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। अमरीका में बच्चों को दी जाने वाली यह पहली कोरोना वैक्सीन होगी।
इसे भी पढ़ें : दिल्ली विश्वविद्यालय की चौथी कटऑफ सूची भी 99 तक पहुंची, प्रतिष्ठित कॉलेजों व पाठ्यक्रमों में अभी भी दाखिले का मौका
सरकार ने यह निर्णय एक उच्च स्तरीय चिकित्सा समिति के परामर्श के बाद लिया है। खाद्य और औषध प्रशासन के इस निर्णय के बाद इस आयु वर्ग के दो करोड़ 80 लाख अमरीकी बच्चों को वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना है। इनमें से अधिकतर बच्चें कोरोना महामारी के बीच अब स्कूल जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक नेताओं के साथ रोम में जी-20 सम्मेलन में शामिल हुए, आर्थिक, स्वास्थ्य सुधार, जलवायु परिवर्तन पर जोर
प्रशासन ने छोटे बच्चों को फाइज़र की दवा की 10 माइक्रोग्राम डोज़ देने की मंजूरी दी है। फाइज़र और बायोएनटेक ने कहा कि 5 से 11 वर्ष के बच्चों के चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान उनकी वैक्सीन कोरोनावायरस के खिलाफ 90 दशमलव 7 प्रतिशत तक कारगर रही है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …