अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती अभी जारी है। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए आवश्यक 270 इलेक्टोरल वोट के करीब पहुंच गए हैं और उन्होंने विस्कॉन्सिन और मिशिगन में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राह को मुश्किल बना दिया है। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी ट्रंप कुछ राज्यों में बाइडेन की जीत को कानूनी तौर पर चुनौती देने पर विचार कर रहे हैं। चुनाव के दो दिन बाद भी अभी तक कोई उम्मीदवार जीत दर्ज करने के लिए आवश्यक मत हासिल नहीं कर पाया है। बाइडन वर्तमान में 264 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के साथ व्हाइट हाउस की दौड़ में सबसे आगे हैं, जबकि ट्रंप ने अभी तक 214 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं।
जो बाइडेन होंगे अगले राष्ट्रपति ?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना अभी भी जारी है। इलेक्टोरल कॉलेज में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन मैजिक फिगर के करीब हैं, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप बता रहे हैं कि बहुत जगहों पर धांधली हुई है। इन सबके बीच सीएनएन का कहना है कि जो बाइडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होने जा रहे हैं।
America has chosen Democrat Joe Biden as its 46th president, CNN projects, turning to a veteran voice who has projected calm and compassion and pledged to stabilize American politics after four years of Donald Trump's White House chaos. #CNNElection https://t.co/XjfkYDiM2c
— CNN (@CNN) November 7, 2020