इस्राइल और फलीस्तीन की जारी लड़ाई के बीच कल अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू से टेलीफोन पर बातचीत की। इस महीने की 10 तारीख को लड़ाई शुरू होने के बाद से अमरीका के राष्ट्रपति की इस्राइल के प्रधानमंत्री से फोन पर यह चौथी बातचीत है। राष्ट्रपति बाइडेन ने श्री नेतन्याहू से कहा कि गजा पट्टी में चल रही लड़ाई रोकी जानी चाहिए। अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम चाहते हैं। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि इस्राइल तब तक हमले जारी रखेगा जब तक उसके नागरिकों की सुरक्षा बहाल नहीं हो जाती।
इस्राइल और फलस्तीन की लड़ाई 11वें दिन भी जारी है। हमास के आतंकवादी इस्राइल पर रॉकेट दाग रहे हैं और इस्राइल के विमान गजा में लगातार हवाई हमले कर रहे हैं। अब तक गजा पट्टी में 227 और इस्राइल में 12 लोग मारे जा चुके हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …