अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि जलवायु संकट से निपटने के लिए ऐतिहासिक निवेश करना होगा। उनकी यह टिप्पणी अमरीका के पूर्वोत्तर में भीषण बाढ़ और तूफान में 41 लोगों के मारे जाने के संदर्भ में आई है। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि देशभर में जलवायु संकट्र से जुडी दुर्घटनाएं हो रही हैं और उन्हें रोकना जरूरी है।
न्यूयॉर्क शहर और न्यू जर्सी में मूसलाधार वर्षा हुई। कुछ नागरिक तो पानी से भरे बेसमेंट में खड़ी कारों में फंसे रहे। न्यूजर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने बताया कि उनके प्रांत में 23 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से अधिकतर पानी में डूबे वाहनों में फंसे हुए थे। न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के गवर्नर ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आपातकाल की घोषणा की है।
न्यूयॉर्क शहर में 14 लोगों की मृत्यु हुई जिनमें दो साल का एक बच्चा भी था। फिलाडेल्फिया में दो लोगों की जान गई जबकि कनक्टिकट में एक व्यक्ति की मौत हुई।