उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा के मंत्री के बेटे द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों को गाड़ी से रौंदने का मामला सामने आया है, जिसमें दो किसानों की मौत हो गई है और 8 किसानों के घायल होने की खबर है। लखीमपुर के ज़िलाधिकारी डॉक्टर अरविंद चौरसिया ने बीबीसी से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। इस पर नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा वह लखीमपुर खीरी रवाना हो रहे हैं।
गौरतलब है पिछले 9 महीने से ज्यादा समय से तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों अब इस विरोध को देशभर में फैलाने में लगे हैं। इसी के तहत वह लखीमपुर खीरी में मंत्री की सभा का विरोध कर रहे थे, जब यह घटना हुई।
लोकदल के नेता अजीत चौधरी ने ट्वीट किया है, ‘लखीमपुर खीरी से दिल दहलाने वाली खबरें आ रहीं हैं! केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का क़ाफ़िला आंदोलनकारी किसानों पर चढ़ा दिया गया! 2 किसानों की मौत हो गई और कई घायल हैं. विरोध को कुचलने का काला कृत्य जो किया है, साज़िश जब गृह मंत्री रच रहे हैं, फिर कौन सुरक्षित है?’
A medical officer at the Lakhimpur dist hospital in UP confirms two farmers brought dead and one seriously injured after the events earlier where the son of MoS Ajay Mishra and his aides allegedly ran over protesting farmers in the district earlier today as per farmer unions…. pic.twitter.com/Y7gSK7s5eT
— Alok Pandey (@alok_pandey) October 3, 2021