उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए मौका है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के 693 और रेडियो शाखा में 2244 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इन रिक्तियों के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए गुरुवार को टेंडर भी जारी कर दिया गया है। एजेंसी का चयन होते ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: एनटीपीसी भारत में नौकरी करने के लिए टॉप-50 कंपनियों में शामिल
पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा के मुताबिक रेडियो शाखा के पद टेक्निकल कैटेगिरी के हैं। बता दें कि ये कुल 2244 रिक्त पदों में प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक आंकिक, सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी के पद शामिल हैं। नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर, पीएसी में प्लाटून कमांडर व अग्निशमन विभाग में द्वितीय अग्निशमन अधिकारी के 9534 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …