देहरादून, 06 जून। उत्तराकाशी जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस के खाई में गिर जाने की घटना के बाद खोज और बचाव अभियान समाप्त हो गया है। हादसे में कुल 26 लोगों की मौत हुई और 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। बस में 28 तीर्थयात्रियों समेत कुल 30 लोग सवार थे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तरकाशी के दमटा में हुई बस दुर्घटना स्थल का दौरा किया और मृतक के परिजनों से भी बात की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एयर फोर्स के विमान इन पार्थिव शरीर को खजुराहो लेकर पहुंचेंगे जाहां से यह पार्थिव शरीर वाहनों के माध्यमों से अलग-अलग गांव जाएंगे। भारत के रक्षा मंत्री ने एयर फोर्स के विमान देने की व्यवस्था की है।
श्री चौहान ने बताया कि बस का स्टीयरिंग फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई। ड्राइवर ने पहाड़ से टकराकर बस को रोकने का प्रयास किया लेकिन टकराकर बस खाई में गिर गई। मध्य प्रदेश के 3 यात्री घटना में घायल हुए हैं, उनका इलाज जारी है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि ड्राइवर ने बताया कि स्टीयरिंग फेल होने के कारण हादसा हुआ लेकिन फिर भी हमने इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। चारधाम यात्रा में लोगों का आना-जाना सुरक्षित हो इसके लिए हम लगातार रजिस्ट्रेशन का काम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …