वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बताया कि कंपनी में 20 बिलियन डॉलर के निवेश की तैयारी है। इसमें 25 फीसदी इन्वेस्टमेंट टेक्नोलॉजी में होगा। 75 प्रतिशत निवेश नेचुरल रिसोर्सेज, ऑयल- गैस, जिंक, एल्यूमिनियम, कॉपर में किया जाएगा और थोड़ी बहुत रकम विनिवेश के लिए रखी जाएगी।
एबीपी लाइव से चर्चा करते हुए अनिल अग्रवाल ने कहा कि महामारी के दौरान भारत ने अपने आप को बहुत मजबूत किया है। इस दौर में पूरी दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश रहा है जिसने बाउंस बैक करते हुए एकोनॉमी को अच्छा किया। सरकार काफी एग्रेसिव रही है। सरकार ने कई नीतियों का सरलीकरण कर रही है।
सरकार का काम बिजनेस करना नहीं होना चाहिए
अनिल अग्रवान ने कहा कि सरकार का काम बिजनेस करना नहीं होता है। दुनिया के ज्यादातर मुल्कां में सरकार बिजनेस नहीं चलाती है। बिजनेस कारपोरेट चलाते हैं। 20 प्रतिशत की भागीदारी प्राइेवट की होनी चाहिए और 80 फीसदी शेयर पब्लिक के पास होने चाहिए। पब्लिक ही बोर्ड चुनती है और पब्लिक ही बोर्ड में से सीईओ चुनती है। सीईओ कंपनी चलाता है। अधिकतर देशों में इसी तरह काम होता है। एलएंडटी, आईटीसी इसके बड़े उदाहरण हैं। भारत में भी ऐसा हो सकता है। वेदांता के चेयरमैन ने कहा कि वर्तमान में सरकार जितनी भी कंपनियां चला रही है, इसे बेचा जाए तो ट्रिलियन डॉलर आ सकता है।
सबसे ज्यादा रेवन्यू धरती के नीचे से आता है
श्री अग्रवाल ने नई टेक्नोलॉजी पर जोर देते हुए कहा कि इसके इस्तेमाल से पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए नेचुरल रिसोर्सेज के क्षेत्र में बेहतर काम किया जा सकता है। सरकार को सबसे ज्यादा रेवन्यू धरती के नीचे से ही मिलता है।
बीपीसीएल आदि सरकारी कंपनियों के बिड को लेकर अनिल अग्रवाल ने कहा कि जिस कंपनी को भी हम लेंगे, उसे विश्व की सबसे बेस्ट कंपनी बनाएंगे और किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं करेंगे। ऐसा काई भी काम नहीं करेंगे जिससे पर्यावरण को नुकसान हो।
सरकार के काम में आई है तेजी
सरकार के कामकाज पर अनिल अग्रवाल ने कहा कि काम बहुत फास्ट हुआ है। खासकर यंग ब्यूरोक्रेट्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। पहले हालात यह थे कि फारेस्ट क्लीयरेंस में 5- 5 साल लग जाते थे। इस तरह की नीतियों का सरलीकरण हो रहा है।
युवाओं को नौकरी देने पर हो फोकस
वेदांता चेयरमैन ने कहा कि भारत का भविष्य बहुत बच्छा है। हमारी नजर हमेशा युवाओं पर होनी चाहिए। उन्हें जॉब मिले इस पर फोकस करना होगा। कंपनियों को युवाओं को नौकरी देने आगे आना होगा। युवाओं की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने काम होना चाहिए।
3 लाख करोड़ रुपए का देते हैं टैक्स
श्री अग्रवाल ने बताया कि वेदांता भारत में सबसे ज्यादा तीन लाख करोड़ रुपए टैक्स देने वाली कंपनी है। देश में 8 करोड़ बच्चों के पोषण एवं उनके विकास के लिए वेदांता नंदघर योजना पर काम कर रही है।
वेदांता का प्रत्येक कर्मी हीरा है
अनिल अग्रवाल ने बताया कि वे कंपनी के चेयरमैन जरूर हैं, लेकिन सैलरी के अलावा और कुछ नहीं लेते हैं। एक शेयर भी नहीं बेचा है। बस कंपनी की तरक्की के लिए काम करते हैं। श्री अग्रवाल ने वेदांता में काम करने वालों को हीरा बताया।
खाने में चोखा और अमिताभा की फिल्में हैं पंसद
वेदांता के चेयरमैन को सिनेमा देखने का बेहद शौक है। अमिताभ बच्चन की फिल्में देखना पसंद है। 3 इडियट्स उनकी पसंदीदा मूवी है। श्री अग्रवाल ने बताया कि वे खाने के बहुत शौकिन हैं। दाल, भात और चोखा मिल जाए तो, इसे वे बेहद चाव से खाते हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …