नई दिल्ली, 11 अगस्त। वेदांता समूह (Vedanta Group) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने 10 अगस्त, 2024 को अपनी बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार (Priya Agarwal Hebbar) के जन्मदिन पर एक विशेष पोस्ट एक्स पर साझा किया। उन्होंने बच्चों की परवरिश पर अपने विचार रखे। प्रिया अग्रवाल हेब्बार हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन और वेदांता लिमिटेड की गैर- कार्यकारी निदेशक हैं। उन्होंने UK की वारविक यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और बिजनेस मैनेजमेंट में अपनी डिग्री पूरी की है।
श्री अग्रवाल ने लिखा, मैंने हमेशा अपने बच्चों को फाइटर बनाना सिखाया। मैं ज़्यादातर उन पर सख्त रहा हूँ और कभी उन्हें बिगाड़ा नहीं।
अनिल अग्रवाल अपनी बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार को लेकर लिखते हैं…
छोटी होने के बावजूद उसे कभी कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई। हम मेफ़ेयर में रहते थे और हमारे पास संसाधन थे, लेकिन वह हमेशा ट्यूब या स्थानीय परिवहन का इस्तेमाल करती थी। वह हमेशा एक साधारण जीवन जीती रही, सांस्कृतिक रूप से जुड़ी रही और अलग- अलग देशों में पली- बढ़ी होने के बावजूद भारतीय मूल्यों का पालन करती रही। उसने मुंबई जाने और कई सामाजिक कार्यों के लिए काम करने का विकल्प चुना।
जब वह 16 साल की उम्र में अपना ड्रीम प्रोजेक्ट YODA (पशुओं की रक्षा में युवा संगठन) शुरू करना चाहती थी, तो उसने मुझसे एक भी रुपया नहीं लिया। उसने इसे खुद ही स्थापित किया, धन जुटाया और सफलतापूर्वक इसे चला रही है। बेज़ुबान जानवरों के लिए वह पूरी तरह समर्पित है।
मैं उसे वास्तव में कड़ी मेहनत करते हुए और मुख्य व्यवसायों में अधिक से अधिक ज़िम्मेदारी लेते हुए देखता हूँ। उसने अपनी हिम्मत, दृढ़ संकल्प और दूरदर्शिता से मुझे आश्चर्यचकित किया है।
मुझे पता है कि मैं यह सब बहुत कम कह पाऊंगा, लेकिन प्रिया तुम पर मुझे बहुत गर्व है। अपने सपनों का पीछा करते रहो। मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा।