सोमवार को Vedanta लिमिटेड ने अपने चौथे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की। कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर ₹8.5 का डिविडेंड देगी। कुल डिविडेंड की राशि ₹3,324 करोड़ होगी। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का भुगतान 24 दिसंबर 2024 को रिकॉर्ड तारीख के आधार पर किया जाएगा।

सोमवार को बाजार बंद होने के बाद यह घोषणा की गई। बीएसई पर Vedanta के शेयर 1.21% गिरकर ₹513.40 पर बंद हुए जो पिछले बंद भाव ₹519.70 से कम है। दिन के शुरुआती कारोबार में शेयर ₹527 के हाई तक पहुंचे थे। कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹2 लाख करोड़ पर आ गया है। बीएसई पर 7.99 लाख शेयरों की बिक्री से ₹41.21 करोड़ का लेन-देन हुआ।

रेटिंग में बदलाव

Vedanta ने यह भी बताया कि इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड ने कंपनी के कमर्शियल पेपर की रेटिंग वापस ले ली है और नॉन-कन्वर्टिंग डिबेंचर्स (NCDs) की रेटिंग बढ़ाकर ‘IND AA-/Rating Watch with Developing Implications’ कर दी है।

  • Website Designing