New Delhi (IP News). कुरालोई ए नार्थ (Kuraloi (A) North) कोल ब्लाॅक के लिए वेदांता लिमिटेड ने सफल बोली लगाई है। शनिवार, 19 जून को कोयला मंत्रालय ने इस आशय की सूचना जारी की। इसके पहले फरवरी में कंपनी ने इस कोल ब्लाॅक के लिए तकनीकी रूप से पात्रता हासिल कर ली थी। अब विधिवत रूप से यह कोल ब्लाॅक वेदांता को आबंटित हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: CSR : SECL ASSISTS CIMS WITH A CT SCANNER & MRI MACHINE
यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय द्वारा 9 दिसम्बर, 2020 को कमर्शियल माइनिंग के तहत चार कोल ब्लाॅक छेंदीपदा, छेंदीपदा-2, सेरेगरहा और कुरालोई ए नार्थ की नीलामी के लिए निविदा जारी की गई थी। इनमें केवल एक कोल ब्लाॅक कुरालोई ए नार्थ के लिए बोली मिली थी। यह खदान ओडिशा में स्थित है। वेदांता लिमिटेड ने बोली जमा की थी। शेष तीनों कोयला खदानों के लिए किसी भी कंपनी ने रूचि नहीं दिखाई थी।
कुरालोई ए नार्थ कोल ब्लाॅक में 1680.23 मिलियन टन कोल रिजर्व है। कुरलोई (ए) उत्तर से सालाना 763 करोड़ रुपये का राजस्व सृजित होने तथा 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होने की भी उम्मीद है। इसके पूर्व नवम्बर में हुई नीलामी में वेदांता को ओड़िशा का राधिकापुर पश्चिम कोल ब्लाॅक प्राप्त हुआ था।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …