स्टील कारोबार को बेचने की योजना बना रही वेदांता (Vedanta) ने अब बोकारो स्थित ईएसएल स्टील प्लांट (ESL steel plant) को बेचने की योजना को फिलहाल रोक दिया है।
वेदांता लिमिटेड ने अपने स्टील कारोबार को बेचने की योजना को रोक दिया है। रेगुलेटरी कंसर्न के कारण संभावित बोलीदाताओं में कमी आई है।
अनिल अग्रवाल द्वारा नियंत्रित मुंबई मुख्यालय वाली वेदांता, सलाहकारों के साथ कारोबार की बिक्री पर काम कर रही थी, जिसमें लौह अयस्क और मैंगनीज खदानें शामिल हैं ताकि वेदांता ग्रुप के कर्ज के बोझ को कम करने में मदद के लिए लगभग 2.5 बिलियन डॉलर जुटाए जा सकें।
पिछले महीने शेयर प्लेसमेंट के ज़रिए वेदांता के अरबों डॉलर के फंड जुटाने से कर्ज का दबाव कुछ कम हुआ है और बेचने की ज़रूरत कम हुई है। उन्होंने कहा कि कंपनी बाद में बिक्री पर फिर से विचार कर सकती है, लेकिन स्टील व्यवसाय से जुड़ी किसी रेगुलेटरी कन्सर्न का खुलासा नहीं किया।