नई दिल्ली, 09 जुलाई। वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd.) छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में स्थित एथेना छत्तीसगढ़ पॉवर लिमिटेड (ACPL) को 564 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने जा रही है।
वेदांता लिमिटेड ने शेयर बाजार को इस आशय की जानकारी दी है। एथेना छत्तीसगढ़ पॉवर लिमिटेड हैदराबाद की कंपनी है। जांजगीर चांपा जिले के डभरा तहसील के ग्राम सिंघीतराई में कंपनी ने 1200 मेगावाट क्षमता वाला विद्युत संयंत्र स्थापित किया था। संयंत्र में 600 मेगावाट की दो इकाई है। बताया गया है दोनों इकाइयों की कमिशिनिंग नहीं हो सकी थी, क्योंकि यूनिट- 1 का काम 80 फीसदी जबकि यूनिट- 2 का सिर्फ 30 प्रतिशत काम ही पूरा हो सका था।
कंपनी ने रमन सरकार के कार्यकाल में एमओयू किया था। साथ ही मध्यप्रदेश और नेपाल सरकार के साथ पॉवर पर्चेस एग्रीमेंट भी किया था। एथेना को एसईसीएल से कोल लिंकेज मिला हुआ है।
15 मई 2019 को एथेना छत्तीसगढ़ पावर लिमिटेड दिवालियापन की प्रक्रिया के लिए चली गई थी। पिछले साल 13 मई को एनसीएलटी हैदराबाद ने कर्ज के बोझ से लदी कंपनी के लिक्विडेशन के आदेश दिए थे।
यहां बताना होगा कि वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (Balco)) का कोरबा जिले में कुल 1740 मेगावाट क्षमता वाला विद्युत संयंत्र प्रचालन में है। इसमें 540 मेगावाट क्षमता का कैप्टिव प्लांट है। बालको द्वारा स्मेल्टर प्लांट का क्षमता विस्तार किया जा रहा है। ऐसे बिजली की आवश्यकता होगी। एथेना छत्तीसगढ़ पावर लिमिटेड के अधिग्रहण करने से बालको के विस्तार परियोजना को इसका लाभ मिलेगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …