एमएसएमई-डीएफओ नागपुर एवं डब्ल्यूसीएल ने 20 और 21 नवंबर 2023 को सिविल लाइंस नागपुर स्थित डब्ल्यूसीएल मुख्यालय में वेंडर डेवेलपमेंट प्रोग्राम (वीडीपी) का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम को बुट्टीबोरी मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन (बीएए), महाराष्ट्र इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एमआईए) एवं दलित इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (डिक्की) का समर्थन है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डब्ल्यूसीएल एवं जीईएम (Government e-Market portal) को खरीदार तथा एमएसई को विक्रेता के रूप में सकारात्मक समन्वय निर्माण करना है।
वेंडर डेवेलपमेंट प्रोग्राम का उद्घाटन 20.11.2023 को सुबह 11 बजे डब्ल्यूसीएल मुख्यालय में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सीएमडी डब्ल्यूसीएल मनोज कुमार करेंगे। इस समारोह में जे.पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीक (संचालन), अनिल कुमार सिंह, निदेशक तकनीक (योजना एवं परियोजना) तथा पी.एम. पारळेवार, निदेशक एमएसएमई डीएफओ नागपुर विशेष तौर पर उपस्थित होंगे।
यह कार्यक्रम मौजूदा तथा संभावित उद्यमियों के लिए, डब्ल्यूसीएल और जीईएम के साथ वेंडर के रूप में समन्वय स्थापित करने का अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम में जीईएम मुंबई के श्री. शैलेश जाधव का ‘जीईएम वेंडर पंजीकरण प्रक्रिया तथा जीईएम के महत्व’ के विषय पर विशेष सत्र होगा। डब्ल्यूसीएल सभी उद्यमियों को इस वेंडर डेवेलपमेंट प्रोग्राम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करता है।
ज्ञात हो कि भारत सरकार के 2012 के लोक खरीद नीति के अनुसार केंद्रीय मंत्रालयों / सीपीएसयू को वार्षिक खरीद का न्यूनतम 25% माइक्रो एवं स्मॉल एंटरप्राइजेस (एमएसई) से खरीदी करना अनिवार्य है। इसमें से 4% एससी/एसटी द्वारा स्वामित्व वाले और 3% महिला उद्यमियों से खरीदी करना आवश्यक है।